सिलीगुड़ी: कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं और यह प्राय मामलों में सही साबित भी होता है, लेकिन कभी-कभी पुलिस को भी छानबीन के दौरान ‘लोहे के चने चबाने’ पड़ जाते हैं | एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे देखकर पुलिस के होश उड़ गए हैं | बता दे कि, पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि, सिलीगुड़ी से कोलकाता जा रही यात्रियों से भरी बस में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है | सूचना मिलते ही पुलिस ने हर मोड़ पर बस की तलाशी ली, लेकिन पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन जैसे ही बस ने घोषपुकुर को पार किया, पुलिस की टीम ने अचानक बस को रोका और तलाशी अभियान चलाया | पुलिस ने संदेह के आधार पर एक आरोपी को भी हिरासत में लिया , हिरासत में लिए गए व्यक्ति की जब तलाशी ली गई, तो पुलिस भी इस तस्करी के नायाब तरीके को देखकर चौक गए , क्योंकि तस्कर ने मादक पदार्थ को प्लास्टिक में पैक कर अपने शरीर में कपड़े की तरह लपेट लिया था और पुलिस को जानकारी यह भी मिली थी कि, यह व्यक्ति आए दिन इसी तरह से मादक पदार्थ की तस्करी भी करता था, लेकिन इस बार पुलिस को सफलता मिल ही गई | बरामद मादक पदार्थ लाखों के बताए गए है | आरोपी का नाम कूचबिहार, दिनहाटा का निवासी चिरंजीत बताया गया है, आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)