सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत फांसीदेवा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ | जहां एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में 65 वर्षीय रुबीना खातून नामक महिला आ गई, जैसे ही स्थानीय लोगों ने इस सड़क दुर्घटना को दिखा, वे घटनास्थल पर पहुंचे | घायल महिला को अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई | स्थानीय लोगों ने कातिल डंपर को पकड़ लिया | दुर्घटना की खबर सुनते ही फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है | स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि, यहां अवैध रूप से डंपर लापरवाही से चलते हैं, जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित होती रहती है | पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)