सिलीगुड़ी: शहीद दिनेश गुप्ता का जन्म 6 दिसंबर 1911 को हुआ था, लेकिन देश की खातिर 7 जुलाई 1931 को 20 वर्ष की आयु में वे शहीद हो गए थे। दिनेश गुप्तो एक प्रसिद्ध बंगाल के क्रांतिकारी थे, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था। उन्होंने ढाका और मेदिनीपुर में क्रांतिकारी संगठन बनाए थे । उनके संगठन ने मेदिनीपुर में लगातार तीन जिला मजिस्ट्रेटों की हत्या कर दी, 8 दिसंबर 1930 को क्रांतिकारी विनय बोस के नेतृत्व में, उन्होंने और बादल गुप्तो कलकत्ता के राइटर्स बिल्डिंग में घुस गए और सिम्पसन की हत्या कर दी। राइटर्स बिल्डिंग की लॉबी में पुलिस के साथ झड़प में कई उच्च पदस्थ यूरोपीय कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। फिर उन्होंने खुद को समाप्त करने की कोशिश की, लेकिन वे पुलिस के गिरफ्त में आ गए | 7 जुलाई 1931 को उन्हें सजाए मौत दी गई |
सिलीगुड़ी नगर निगम ने शुक्रवार को महान क्रांतिकारी दिनेश चंद गुप्तो की 113वीं जयंती मनाई | इस मौके पर मेयर गौतम देब ने जलपाई मोड़ में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की , इस दौरान बोरो नंबर 4 के चेयरमैन जयंत साहा समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)