माल बाजार: कानून के फैसले आने में तो कई साल लग जाते हैं ऐसी विचारधारा ज्यादातर मामलों में हमारे देश के लोग रखते है | उसके अलावा कानून को यदि कहीं स्थापित करना हो तो उसमें भी 20 साल से ज्यादा के समय लग जाते हैं और यही हाल माल बाजार का हुआ है | बता दे कि, लगभग 23 साल के लंबे इंतजार के बाद डुआर्स में नए सब डिविजनल कोर्ट के भवन का उद्घाटन किया गया और कोलकाता के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विश्वजीत बसु ने खुद फीता काट कर इस भवन का उद्घाटन किया | इस दौरान न्यायमूर्ति पार्थ सारथी चटर्जी भी वर्चुअल तरीके से उपस्थित हुए | न्यायमूर्ति विश्वजीत बसु ने इस उद्घाटन समारोह में कहा, मालबाजार महकमा का गठन 2001 में ही किया गया था, लेकिन यहां कोर्ट की स्थापना करने में लगभग 23 साल लग गए, कानून सहायता प्राप्त करने के लिए अब लोगों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी | इस उद्घाटन समारोह में वर्चुअली शामिल हुए न्यायमूर्ति पार्थ सारथी चटर्जी ने सभी को धन्यवाद दिया | वही जिला पुलिस अधीक्षक उमेश खानंदावले ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी को आभार व्यक्त किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)