December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन ने बिरला दिव्य ज्योति स्कूल में इंटरैक्ट क्लब स्थापित किया

सिलीगुड़ी: रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन ने 7 दिसंबर को सिलीगुड़ी के बिड़ला दिव्य ज्योति स्कूल में एक नया इंटरैक्ट क्लब स्थापित किया। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3240 के उप-गवर्नर, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डॉ. पिपुस कांति रॉय इसके मुख्य अतिथि थे। समारोह में सहायक गवर्नर रोटेरियन जे. के. सुब्बैया और श्रीमती श्वेता तिवारी, प्रिंसिपल, बिड़ला दिव्य ज्योति, सिलीगुड़ी सम्मानित अतिथि थे। मुख्य अतिथि ने क्लब के अन्य निदेशकों के साथ कक्षा 9 की इंटरेक्टर तराशा छेत्री को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन के अध्यक्ष रोटेरियन पंकज अग्रवाल ने अध्यक्ष ताराशा को इंटरैक्ट क्लब ऑफ बिड़ला दिव्य ज्योति सिलीगुड़ी के संगठन का प्रमाण पत्र सौंपा और स्कूल के छात्रों को इंटरैक्ट क्लब की अवधारणा के बारे में विस्तार से बताया और नव स्थापित इंटरेक्टर्स से आग्रह किया मानव सेवा करें और रोटरी के आदर्शों पर चलें। क्लब के सभी चार्टर सदस्यों को प्राचार्या श्रीमती श्वेता तिवारी द्वारा क्लब पहचान पत्र दिये गये। डॉ. रॉय ने बच्चों को सामुदायिक सेवा की आदत अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि वे बड़े होकर दयालु और समझदार इंसान बनें। श्रीमती तिवारी ने विभिन्न परियोजनाओं पर प्रकाश डाला, जिन्हें वह चाहती थीं कि, उनके छात्र आने वाले दिनों में अपनाएं और स्कूल में क्लब स्थापित करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्कूल प्रबंधन इंटरैक्ट क्लब के लक्ष्यों को हासिल करने में हर समय सहायता करेगा। सुश्री दीपानिता, समन्वयक, मानव संसाधन को इंटरैक्ट क्लब के लिए शिक्षक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन के सदस्य, अनिमेष अग्रवाल, दीपक गोयल, नितेश मित्तल, संदीप सिंहल, संदीप अग्रवाल और सुमित गोयल ने आज क्लब के सफल स्थापना में सहायता की।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *