उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने आयी माल बाजार क्रांति की एक 21 वर्षीया युवती मेडिकल से दिनदहाड़े गायब हो गई. यह घटना दोपहर 12:30 बजे की है, जब लड़की अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लाइन में लगी थी और कुछ ही देर में वहां से गायब हो गई.इस खबर के बाद पूरे मेडिकल परिसर में हड़कंप मच गया. युवती के साथ उसका भाई अजीरूल इस्लाम भी आया था. उस समय अजीरुल इस्लाम अपनी बहन को लाइन में लगाकर टिकट के लिए काउंटर पर गया था. उतनी ही देर में युवती गायब हो गई और ऐसे गायब हुई कि किसी को कुछ पता ही नहीं चला.
इस घटना के लगभग 36 घंटे हो चुके हैं. मेडिकल चौकी की पुलिस अब तक युवती को ढूंढ नहीं पाई है. अजीरुल इस्लाम से भी पुलिस को खास जानकारी नहीं मिली है. हालांकि चर्चा यह भी है कि युवती ने डॉक्टर को दिखाने के बहाने अपने प्रेमी से भागकर शादी रचा ली है. यह जानकारी युवती के परिवार वालों को एक अज्ञात फोन नंबर से प्राप्त हुई है. बाद में उस नंबर पर फोन किया गया तो कोई जवाब नहीं मिल रहा है. अगर युवती ने प्रेम विवाह रचाया है तो वह कहां है और किस लड़के के साथ है, यह भी पता नहीं चल पाया है. मेडिकल चौकी की पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और लापता युवती की तलाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है.
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इतिहास में शायद अब तक ऐसा नहीं हुआ था कि दिनदहाड़े कोई युवती लापता हो गयी हो. शायद यह पहला मामला है. इसलिए मेडिकल चौकी की पुलिस हैरान है और मेडिकल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस का अनुमान है कि कदाचित यह प्रेम प्रसंग का भी मामला हो सकता है. पुलिस उस अज्ञात नंबर को ट्रेस कर रही है, जिस नंबर से युवती के परिवार वालों को बताया गया था कि उसने एक लड़के से विवाह रचा लिया है. पुलिस युवती के परिवार वालों तथा उसके भाई अजीरुल इस्लाम से भी पूछताछ कर रही है. क्योंकि अगर लड़की का प्रेम प्रसंग अथवा इस तरह का कोई मामला सामने होता तो परिवार वालों को इसकी जानकारी जरूर होती. लेकिन परिवार वाले भी पुलिस को कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि मेडिकल पुलिस को युवती का सुराग पता लगाने में सफलता नहीं मिल पाई है.
युवती के परिवार वाले चिंतित और परेशान हैं. आखिर उनकी बेटी अचानक कहां गायब हो गई या उसे अगवा कर लिया गया. फोन करने वाले ने उसकी शादी की बात तो बता दी, लेकिन उसके बाद से उसका नंबर बंद है. तरह-तरह की आशंकाएं व्याप्त हैं. क्या पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार युवती को गायब किया गया है? युवती को गायब करने वाला कौन है? अथवा युवती खुद ही गायब हुई है? क्रांति की रहने वाली इस युवती का सिलीगुड़ी से क्या कनेक्शन है? क्या सिलीगुड़ी में युवती के रिश्तेदार रहते हैं या फिर वह लड़का जिसके साथ संभवतः युवती फरार हुई है? इस तरह के कई सवाल हैं. इन सभी सवालों का उत्तर युवती की बरामदगी के बाद ही मिल सकेगा.
आपको बता दें कि इस युवती का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा था. उसे पेट दर्द की समस्या रहती थी. 29 तारीख को युवती अपने भाई के साथ उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने आई थी. डॉक्टर ने कुछ जांच रिपोर्ट लिखी थी. आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका अल्ट्रासाउंड भी होना था. इसलिए वह अपने भाई के साथ सुबह ही अस्पताल पहुंच गई.हालांकि अजरूल इस्लाम हर समय अपनी बहन के साथ था.लेकिन जैसे ही युवती को मौका मिला, वह उसकी नजर बचाकर फरार हो गई. अथवा कोई तीसरा व्यक्ति दोनों को वॉच कर रहा था, जैसे ही मौका मिला उसने लड़की को गायब कर दिया. जो भी हो, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल से गायब हुई 21 साल की युवती ने कई तरह के अपने पीछे सवालात छोड़े हैं और इनका जवाब उसकी बरामदगी के बाद ही मिल सकेगा.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)