सिलीगुड़ी: दो दोस्तों के बीच विवाद फिर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के घर पर जाकर दोस्त की माँ पर ही हमला कर दिया, कथित तौर पर मारपीट के बाद अपने ही दोस्त की माँ के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया | इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है | जानकारी अनुसार यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत खालपाड़ा थाना इलाके की है | गिरफ्तार युवक का नाम एमडी साहिल बताया गया है | वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार किसी बात को लेकर दोनों दोस्तों के बीच विवाद शुरू हो गया था | इस विवाद से एमडी साहिल काफी गुस्से में था | गुस्से में एमडी साहिल अपने दोस्त के घर पहुंचा और उसकी माँ पर हमला कर दिया,मारपीट के बाद महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया | इस घटना को लेकर महिला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज की | शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए एमडी साहिल को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार आरोपी को सोमवार सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)