सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी 4 साल बाद फिर से बबलातला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होने जा रहा है | सिलीगुड़ी कॉलेज के मैदान में 31 साल पुराने बबलातला क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर कर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने संवाददाता के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए, बताया कि, 25 दिसंबर से इस प्रतियोगिता का आगाज होगा और यह 31 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें सिलीगुड़ी के कुल पांच टीमों के अलावा बाहर से भी टीम शामिल होंगे, शहर के मेयर ने यह भी बताया कि, कोरोना कल के दौरान अब तक कुल 4 वर्षों से इस प्रतियोगिता को बंद किया गया था, लेकिन फिर से यह प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा | बबलातला क्रिकेट प्रतियोगिता के फिर से शुरू होने से सिलीगुड़ी के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह बना हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)