सिलीगुड़ी: दो दोस्त मनाने तो गए थे जन्मदिन की पार्टी, लेकिन दर्दनाक सड़क हादसे के शिकार हो गए, जिसमें बाइक चालक विशाल अधिकारी की मृत्यु हो गई और वहीं दूसरा दोस्त राहुल सिंह उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाजरत है | बता दे कि, कल देर रात नक्सलबाड़ी में जन्मदिन की पार्टी मनाने दो युवक गए थे, देर रात दोनों युवक बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी सिमुलतला संलग्न इलाके में बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टक्कराई , अचानक हुए इस जोरदार टक्कर में बाइक चालक विशाल अधिकारी की मृत्यु हो गई,वहीं राहुल सिंह को मेडिकल में भर्ती कराया गया है | शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है | इस दुखद घटना से उस क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)