January 8, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

साहूडांगी में भागवत पाठ वाचक महाराज पर जानलेवा हमले का आरोप!

सिलीगुड़ी के नजदीक साहूडांगी में भागवत पाठ वाचक महाराज हिरण्यमय गोस्वामी की कार पर अज्ञात युवकों के द्वारा हमला किया गया है. यह घटना देर रात्रि 11:30 बजे की है, जब भागवत पाठ समाप्त कर महाराज अपनी कार से घर लौट रहे थे. उन्होंने घटना की शिकायत आशीघर पुलिस चौकी में दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना में महाराज को भी चोट लगी है.

पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार हिरण्यमय गोस्वामी विश्वविद्यालय धाम ट्रस्ट, राधा कुंड, वृंदावन, मथुरा के प्राचार्य है. उनका मूल निवास कूचबिहार है. वह मानव सेवा करते हैं. और अपने धार्मिक संगठन के कार्यों से देश भर में भ्रमण करते हैं. सनातन धर्म के लोग कथा वाचन के लिए उन्हें बुलाते हैं. महाराज हिरणमय गोस्वामी इन दिनों भागवत पाठ के क्रम में सिलीगुड़ी के नजदीक घुघुमाली में आए थे. यही सात दिवसीय भागवत पाठ चल रहा था.

पिछले 5 दिनों से घुघुमाली में भागवत पाठ चल रहा था. रात लगभग 11:30 बजे भागवत पाठ समाप्त करके वह अपने शिष्यों के साथ कार से साहूडांगी जा रहे थे. यहां आचार्य का एक शिष्य रहता था. उसने उन्हें घर पर आकर आतिथ्य सेवा देने का काफी अनुरोध किया था. आचार्य अपने शिष्य का अनुरोध टाल नहीं सके थे. वह शिष्य से मिलने उसके घर जा रहे थे.

तभी उन्हें पता चला कि उनका शिष्य घर पर नहीं है. अतः उसके घर पर जाने से कोई लाभ नहीं था. रात भी ज्यादा हो गई थी. आचार्य ने ड्राइवर को गाड़ी वापस भागवत स्थल पर ले जाने का निर्देश दिया. जैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ी, तभी वहां उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए दो युवक पहुंचे. दोनों बाइक पर सवार थे. एक ने हेलमेट पहन रखा था. इससे पहले कि आचार्य कुछ समझ पाते, युवकों ने उनकी गाड़ी के शीशे को किसी नुकीली वस्तु से चकनाचूर कर दिया. उन्हें धमकी दी और फरार हो गए.

इस घटना से डरे सहमे आचार्य हिरण्यमय गोस्वामी भक्ति नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आशीघर पुलिस चौकी पहुंचे. उन्होंने पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की. आचार्य ने बताया कि उन पर पहले भी हमले हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनका काम सनातन धर्म की सेवा है. वे मानव धर्म का पालन करते हैं. उनका कोई भी शत्रु नहीं है. पर इस तरह की घटना से उन्हें अपने प्राणों की चिंता सता रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग की है.

आखिर वह कौन लोग हैं जो एक संत आचार्य को अपना निशाना बनाना चाहते हैं? पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. पुलिस उन दो हमलावर युवकों के बारे में सुराग जुटा रही है, जिन्होंने महाराज को लक्ष्य कर हमला किया था और इस क्रम में उनकी गाड़ी के शीशों को चकनाचूर कर दिया था. सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है. रिपोर्ट तैयार होने तक महाराज के हमलावर पकड़े नहीं जा सके थे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *