January 10, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सावधान! बाजार में ₹500 और ₹200 के नकली नोट!

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर ₹500 के नकली नोट की खबरें वीडियो सहित वायरल हो रही है और अब मालदा में 20 लाख रुपए के नकली नोट पकड़े जाने के बाद सिलीगुड़ी के लोगों को सावधान हो जाने की जरूरत है. हालांकि अपराध शाखा, पुलिस और संबंधित विभाग बाजार में नकली नोट नहीं फैल सके, इसके लिए सभी तरह के कदम उठा रहे हैं. चर्चा है कि भारत की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने के लिए कुछ लोगों की यह साजिश हो सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि बांग्लादेश से इसे ऑपरेट किया जा रहा है.

हाल ही में मालदा जिले के कालियाचक ब्लॉक 3 के कुंभीरा ग्राम पंचायत के खोसलपाड़ा गांव से 20 लाख रुपए का नकली नोट बरामद किया गया. यह इलाका भारत-बांग्लादेश का सीमावर्ती गांव है. मालदा जिले में पहले भी नकली नोट बरामद किए गए थे. हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भारत बांग्लादेश सीमा के पास खोसलपाड़ा गांव में एक कुख्यात व्यक्ति के घर के आस-पास भारी मात्रा में नकली नोट जमा किए गए हैं. इन नोटों को देश में फैलाने की योजना थी. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापा मारा और एक बैग से 20 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए.

इन बरामद नोटों में ₹500 और ₹200 के नकली नोट है. पहली नजर में इन नोटों को देखने के बाद असली और नकली का फर्क नहीं चलता है. दोनों ही मामले में कागज की गुणवत्ता एक सी है. बाजार में ₹500 के जो नकली नोट पाए गए हैं, उनमें असली नकली का फर्क करना भी मुश्किल है. कागज की गुणवत्ता, प्रिंटिंग इत्यादि सब कुछ असली जैसे हैं. परंतु ध्यान से देखने पर रिजर्व का स्पेलिंग मिस्टेक दिख सकता है. जैसे असली ₹500 के असली नोट में Reserve Bank of India लिखा होता है. परंतु नकली नोट का स्पेलिंग रिजर्व बैंक की जगह Resarve bank of India लिखा मिलेगा. बाकी सब कुछ असली जैसा ही है.

इसी तरह से ₹200 के नकली नोट की गुणवत्ता भी असली नोट जैसी है. हालांकि अब तक जो भी नकली नोट बरामद किए गए हैं, उन नोटों के कागज की क्वालिटी अच्छी नहीं थी. इसलिए असली और नकली में फर्क करना आसान था. परंतु अब क्वालिटी एक जैसी होने के कारण असली और नकली की पहचान करना आसान नहीं है. पुलिस भी चकित है. असली दिखने वाले नकली नोटों को देखकर किसी के भी पसीने छूट सकते हैं. पुलिस नकली नोट जमा करने वाले लोगों की पहचान करने के लिए सभी तरह के कदम उठा रही है.

पुलिस और अपराध शाखा के लिए यह पता करना सबसे बड़ी चुनौती है कि नकली नोट कहां से आ रहे हैं और भारत में इसे कौन भेज रहा है. या भारत में ही नकली नोटों की छपाई हो रही है? पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के जरिए इस तरह की खबर फैलाई जा रही है कि ₹500 के नकली नोट बाजार में आ गए हैं. लेकिन जब पुलिस भी ₹500 और ₹200 के नकली नोट बरामद करने लगे तो यह देश के लिए चिंता की बात जरूर है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *