सिलीगुड़ी: सिम बॉक्स एक ऐसा उपकरण है जिसका इस्तेमाल कर अपराधी कई तरह के धोखाधड़ी को आसानी से कर सकते हैं और इसी सिम बॉक्स के साथ एक व्यक्ति नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा था, उस दौरान खोड़ीबाड़ी थाने की पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया | जानकारी अनुसार खोड़ीबाड़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सीमांत क्षेत्र पर छापेमारी की और एक व्यक्ति को सिम बॉक्स लेकर नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान हिरासत में लिया | जब उस व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ कर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से सिम बॉक्स और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए | पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसके वाहन सहित सिम बॉक्स और अन्य उपकरणों को भी बरामद कर लिया | गिरफ्तार युवक का नाम यज्ञनिधि पाठक है और वह नेपाल का निवासी बताया गया है | आरोपी को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उसे 5 दिनों के पुलिस हिरासत में भेज दिया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)