सिलीगुड़ी: ‘नजर हटी दुर्घटना घटी’ इस कहावत अनुसार ही सिलीगुड़ी में इन दिनों चोर संक्रिय हो गए हैं, पलक झपकते ही चोर चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं | इस बार तो दिनदहाड़े चोरों ने पिकअप वैन को ही चुरा लिया और मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आखिरकार आरोपी रोहित रोशन मंडल को गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया |
प्राप्त जानकारी अनुसार पिकअप का मालिक समीर ठाकुर बिहार अररिया के निवासी है और उन्हें सिलीगुड़ी से कुछ सामानों का आर्डर मिला था, वे अपने बिहार नंबर के पिकअप वैन में सामान को लेकर सिलीगुड़ी पहुंचे, लेकिन बागडोगरा से ही कोई उनके पिकअप वैन पर नजर बनाए हुए था, जब समीर ठाकुर मल्लागुड़ी इलाके में पहुंचे और पिकअप वैन को सड़क पर खड़ा कर वे खाना खाने चले गए, तभी रोहित रोशन मंडल नामक व्यक्ति ने उनके पिकअप वैन को चुरा लिया और मौके से फरार हो गया | पिकअप के मालिक ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की, प्रधान नगर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए पिकअप वैन को गुलमा से बरामद किया और आरोपी रोहित रोशन मंडल को भी गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया | पुलिस इस मामले में नजर बनाए हुए है, तो वहीं इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)