सिलीगुड़ी: राज्य के मुख्यमंत्री ने नदियों से खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन फिर भी खनन जारी है | वहीं मुख्यमंत्री के आदेश के बाद से पुलिस प्रशासन की नींद भी उड़ी हुई है, क्योंकि पुलिस की सतर्कता के बावजूद कुछ तस्कर नदियों से खनन कर रहे हैं | पुलिस ने एक बार फिर खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बालू तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है | बता दे कि, प्रधान नगर थाने की पुलिस महानंदा नदी तट इलाकों पर लगातार छापेमारी कर रही है, इसी क्रम में उन्होंने दामरा ग्राम क्षेत्र में एक बालू से लादे ट्रैक्टर को जब्त किया और ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है | गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभय बताया गया है | वहीं दूसरी ओर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने बीते रात गुलमा इलाके में भी छापेमारी कर दो बालू से लदे ट्रैक्टर और एक ट्रक को जब्त किया , पुलिस वाहन मालिकों की तलाश कर रही है | दूसरे मामले में गिरफ्तार अभय को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | नदियों में अवैध रूप से बालू के खनन पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)