January 17, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सूर्यसेन पार्क में घूमने आए लोगों का स्वागत करेंगे रंग-बिरंगे पक्षी!

बहुत जल्द सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क का नजारा बदलने जा रहा है. यह पार्क महाकाल पल्ली में स्थित है. महानंदा नदी के तट पर स्थित सूर्य सेन पार्क शहर के सबसे बड़े पार्कों में से एक है. आमतौर पर छुट्टियों मे यहां लोग आते हैं. पार्क में पानी के फव्वारे, नौका विहार, बच्चों के लिए झूले, स्लाइड और टवाय ट्रेन जैसे कई मनोरंजन के साधन हैं. शहर के मध्य में स्थित यह पार्क प्राकृतिक रूप से शांत और निराला है.

अब इस पार्क में एक और चार चांद लगने वाला है. सिलीगुड़ी नगर निगम इस पार्क को एक अभिनव रूप देना चाहती है. इसलिए प्रकृति पर आधारित यहां कुछ पक्षियों को लाया जा रहा है, जो यहां एक बड़े से पिंजरे में रहेंगे. पार्क में आने वाले लोग और खासकर बच्चे इन रंग-बिरंगे पक्षियों को देखकर ज्यादा खुश होंगे. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा पहल शुरू कर दी गई है. सूत्रों ने बताया कि इससे सूर्य सेन पार्क में आगंतुकों की संख्या बढ़ेगी और पार्क प्रबंधन को ज्यादा कमाई होगी.

. सूर्य सेन पार्क में बर्ड केज तैयार किया जा रहा है. काफी समय से काम चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि पार्क प्रबंधन काफी समय से यहां आने वाले दर्शनार्थियों की भावनाओं को महसूस कर रहा था. जो उन्हें प्रकृति से जोड़ता था. महानंदा नदी के तट पर स्थित पार्क में पक्षियों का बसेरा होने से उसकी सुंदरता में चार चांद लग सकता है. इससे यहां पार्क घूमने काफी संख्या में लोग आएंगे और प्रबंधन को अधिक से अधिक कमाई होगी. सिलीगुड़ी नगर निगम ने भी इस बात को महसूस किया और उसके बाद से इस योजना पर काम शुरू हो गया. बहुत जल्द पार्क घूमने आए लोग विभिन्न पक्षियों की प्रजातियां को देख सकेंगे.

पिंजरे में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को रखने की योजना बनाई जा रही है. इसके अलावा पार्क की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं. इनमें पार्क का जीर्णोद्धार भी शामिल है. इसके अलावा पार्क में लोगों के लिए और भी बहुत सी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. बच्चों के लिए खासकर विशेष सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. लेकिन उनमें पिंजरे में पक्षी होने से दर्शनार्थियों को एक विशेष आनंद की अनुभूति होगी. पिंजरे में एक साथ 20 से अधिक पक्षियों को रखा जा सकेगा और यह अपने आप में एक अनूठा आकर्षण होगा.

कार्य लगभग पूरा हो चुका है. सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से संकेत मिल रहा है कि ठंड खत्म होते ही यहां पक्षियों को पिंजरे में रख दिया जाएगा. रंग बिरंगे पक्षियों तथा उनकी चहचहाट से यहां का वातावरण काफी खुशनुमा हो जाएगा. सिलीगुड़ी नगर निगम के MIC सिक्ता दे बसु राय ने बताया कि बहुत जल्द सूर्य सेन पार्क एक नए अवतार में नजर आएगा. पार्क में बहुत से नए कार्य किये जा रहे हैं. इसी में पक्षियों के लिए बड़ा सा पिंजरा भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल ठंड है. इस वजह से पक्षियों को यहां नहीं लाया जा रहा है. लेकिन जैसे ही ठंड खत्म होगी, यहां पिंजरे में अलग-अलग पक्षियों को रखा जाएगा. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सूर्य सेन पार्क एक नए रंग रूप में नजर आएगा.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *