कोलकाता के आरजीकर कांड में आरोपी संजय राॅय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाने के बाद दक्षिण 24 परगना से लेकर सिलीगुड़ी तक महिला शोषण, उत्पीड़न एवं अपराध की कम से कम दो घटनाएं ऐसी हुई है, जो यह संकेत करती है कि अपराधियों में पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं है. महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. सरकार लाख दावा कर ले,परंतु महिला उत्पीड़न, शोषण एवं अपराध की घटनाएं पूरे समाज के लिए एक चिंता का विषय है.
पहली घटना सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी की है, जहां एक 22 वर्षीय युवती का प्रेम संबंध राजेश राय नामक एक युवक के साथ पिछले 1 साल से चल रहा था. दोनों रिलेशनशिप में थे. युवती से दैहिक संबंध बनाने से पूर्व राजेश राय नामक युवक ने युवती को शादी का प्रलोभन दिया था. युवती को शादी का प्रलोभन देकर राजेश ने युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाया. इसी दौरान राजेश के भाई और उसकी गर्लफ्रेंड को युवती के कुछ अश्लील फोटोग्राफ हाथ लग गए. उन्होंने उसकी आपत्तिजनक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया.
राजेश ने भी अपनी गर्लफ्रेंड की आपत्तिजनक अश्लील तस्वीर को इंस्टाग्राम पर देखा तो उसे भी काफी हैरानी हुई.वह सोच भी नहीं सकता था कि उसकी गर्लफ्रेंड ऐसी हो सकती है. उस दिन जब युवती राजेश से मिलने उसके घर आई तो राजेश काफी नाराज लग रहा था. पिछले महीने ही राजेश ने अपनी गर्लफ्रेंड को वचन दिया था कि वह उससे शादी कर लेगा. पर वह उससे शादी कब करेगा, यही जानने के लिए युवती उसके घर उससे मिलने आई थी.
राजेश ने अपनी गर्लफ्रेंड से इधर-उधर की बात की और फिर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल उसकी अश्लील तस्वीर के बारे में पूछा. युवती ने इसका क्या जवाब दिया, क्या नहीं. परंतु दोनों में इस मुद्दे को लेकर बहसा बहसी जरूर हुई थी. राजेश ने शादी की बात पर साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह उससे शादी नहीं करेगा. यह सुनकर युवती को काफी धक्का लगा. जो राजेश उसके लिए जान निछावर करने को तैयार होता था, अब वह उसे पहचानने तक से भी इनकार कर रहा था.
बताया जाता है कि इस घटना के बाद युवती काफी टूट गई थी. वह आखरी बार 16 जनवरी को राजेश के घर गई और कहा कि अब वह कहीं नहीं जाएगी और उसके साथ विवाह रचाएगी. क्योंकि राजेश ने विवाह की बात कह कर ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था. इसलिए वह उससे शादी किये बगैर वहां से कहीं नहीं जाएगी. बताया जाता है कि राजेश ने युवती की एक ना सुनी. उसे धक्के मार कर घर से निकाल दिया. वहां से लुटी पिटी भारी मन से दुखी होकर युवती अपने घर लौटी. उसने खुद को आग के हवाले कर दिया.
युवती की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग उसे बचाने आए. लेकिन तब तक युवती 80% तक जल चुकी थी. घर वालों ने बुरी तरह जली युवती को पड़ोसियों की मदद से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. पीड़िता के पिता ने इस घटना की रिपोर्ट रविवार को प्रधान नगर थाने में दर्ज करा दी. उनकी प्राथमिकी के आधार पर प्रधान नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कल देर रात राजेश को चंपासारी से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आज उसे अदालत में पेश किया है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवती का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है.
दक्षिण 24 परगना में घटी घटना ऐसी है, जिसने महिला अपराध की एक नई मिसाल खड़ी कर दी है. पिछले 10 दिनों से लापता एक 14 वर्षीय छात्रा के साथ दरिंदगी हुई है. रेप के बाद छात्रा की हत्या कर दी गई. चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना अभया रेप एंड मर्डर केस में संजय राय को सजा सुनाए जाने के कुछ ही घंटे बाद घटी है. उक्त पीड़िता कक्षा 8 की छात्रा थी और वह 9 जनवरी से लापता थी. 12 जनवरी को उसके घर वालों ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
बताया जाता है कि बालिका अपनी सहेलियों के बुलाने के बाद वह उनसे मिलने उनके घर चली गई थी, जहां से वह कभी नहीं लौटी. पूरे 10 दिनों के बाद बालिका का गड़ा हुआ शव खेत से बरामद किया गया. पुलिस ने बालिका को निर्वस्त्र अवस्था में बरामद किया था. इसलिए यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसके साथ रेप हो सकता है. पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. जिला पुलिस सुपर के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही दोषी लोगों को पकड़ लिया जाएगा.
यह दोनों घटनाएं बताती हैं कि आरजीकर कांड से अपराधियों ने कोई सबक नहीं लिया है. या तो आरजीकर कांड में सजायाफ्ता संजय राय की कम सजा ने अपराधियों के हौसले बढ़ा दिए हैं या फिर अपराधियों का पुलिस और कानून से कोई खौफ नहीं रहा. तभी समाज में ऐसी घटनाएं घट रही हैं.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)