January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

विधान मार्केट में भूमिगत बिजली तार, नहीं होगा कोई अग्निकांड!

अब नहीं लगेगी विधान मार्केट में आग! सिलीगुड़ी नगर निगम ने जैसी योजना तैयार की है, अगर यह पूरा कर ली जाती है तो इससे न केवल विधान मार्केट की अग्नि की घटनाओं से रक्षा होगी. बल्कि विधान मार्केट का ढांचा और स्वरूप भी खिल उठेगा. सिलीगुड़ी नगर निगम की योजना भी है कि विधान मार्केट का कायाकल्प किया जाए और सौंदर्य तथा सुरक्षा के मामले में इसे बेहतर से बेहतर बनाया जा सके.

इसमें कोई शक नहीं है कि विधान मार्केट सिलीगुड़ी का प्रमुख आकर्षण है. यह उत्तर बंगाल का प्रमुख थोक बाजार भी है. विधान मार्केट की सुंदरता और व्यापारिक सुरक्षा से सिलीगुड़ी और पूरे उत्तर बंगाल की सुरक्षा का विस्तार होगा. विधान मार्केट में अक्सर अग्नि की घटनाएं होती रहती है. किसी भी अग्निकांड में व्यापारियों का भारी नुकसान होता है. विधान मार्केट की संरचना और ढांचा कुछ ऐसा है कि यहां अग्निकांड की संभावना ज्यादा रहती है. एक तो दुकानें यहां छोटी-छोटी और आपस में सटी होती है. इसलिए एक दुकान में आग लगती है तो कई दुकानों में फैल जाती है. दूसरे में यहां बिजली के पोलों पर तारों का जाल ऐसा फैला होता है जैसे पक्षियों के घोंसले हो.

यही कारण है कि यहां शॉर्ट सर्किट की भी घटनाएं घटती रहती हैं. कई अग्निकांड में शॉर्ट सर्किट की घटनाएं प्रमुख रूप से जिम्मेवार रही है. विधान मार्केट में कल भी अग्निकांड हुआ था. बिजली के पोल में लगे तारों के जंजाल में आग लग गई थी. समय रहते लोगों ने आग पर काबू पा लिया. सिलीगुड़ी नगर निगम ने भी अपने अध्ययन में पाया है कि विधान मार्केट में अग्निकांड की घटनाओं को रोकना है तो यहां बिजली व्यवस्था अधिक सुरक्षित करनी होगी. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने विधान मार्केट व्यवसाय समिति के साथ एक बैठक की. इस बैठक में पूरे विधान मार्केट में भूमिगत बिजली तार जल्द से जल्द बिछाने का काम शुरू करने का फैसला किया गया.

वर्तमान में सिलीगुड़ी शहर में भूमिगत बिजली तार बिछाने की परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. सिलीगुड़ी नगर निगम की जारी परियोजना के अनुसार पहले चरण में 19 वार्ड के लिए 248 करोड रुपए की लागत से 220 किलोमीटर तार बिछाया जाना है. इनमें से 16 किलोमीटर तार बिछाने का कार्य प्रगति पर है. विधान मार्केट समिति के साथ बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव के साथ डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद के सदस्य, इंजीनियर और विधान मार्केट समिति के दूसरे अधिकारी उपस्थित थे.

इसमें कोई शक नहीं है कि भूमिगत केबल बिछाने के कार्य में व्यवसाईयों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में मेयर गौतम देव ने स्थानीय व्यवसाय समिति को भरोसे में लिया है और कहा है कि यह कार्य विधान मार्केट समिति के सहयोग के बगैर संभव नहीं हो सकता. विधान मार्केट समिति के अधिकारियों ने भी सिलीगुड़ी नगर निगम और गौतम देव द्वारा शुरू किए जाने वाले कार्यों में सहयोग का भरोसा जताया. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहता है तो जल्द ही यह योजना धरातल पर होगी. इससे न केवल विधान मार्केट की छवि बदलेगी, बल्कि सिलीगुड़ी की खूबसूरती में भी चार चांद लग जाएगा.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *