January 27, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग मौसम सिलीगुड़ी

मौसम विभाग की भविष्य वाणी हुई सच, ठंड ने की जोरदार वापसी !

सिलीगुड़ी: मौसम विभाग ने पहले ही सतर्क किया था कि, मकर संक्रांति के बाद उत्तर बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा, तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ेगी और विशेष कर दार्जिलिंग व कालिम्पोंग जिला और पहाड़ी क्षेत्रों को मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी थी कि, घने कोहरे के कारण अदृश्यता की समस्या बनी रहेगी और मौसम विभाग की यह भविष्य वाणी सच भी हुई | बीते तीन दिनों से पहाड़ी क्षेत्र के साथ सिलीगुड़ी में भी ठंड ने जोरदार सितम ढाया है , वहीं सिलीगुड़ी वासी इस वर्ष भी ठंड को मिस कर रहे थे, क्योंकि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी हल्के-फुल्के ठंड ही महसूस किए जा रहे थे, लेकिन ठंड ने सिलीगुड़ी वासियों को सरप्राइज करते हुए जोरदार कमबैक किया और लोगों को ठिठुरन पर मजबूर कर दिया | बीते तीन दिनों से सूर्य देव ने दर्शन नहीं दिए चारों ओर घने कोहरे की चादर में सिलीगुड़ी लिपटा रहा और हल्की बारिश की बूंदों ने भी कुछ कुछ इलाकों में सड़कों को भिगो दिया, ठिठुरती ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा लेते हुए दिखे, तो वहीं घरों में दुबक कर बैठे रहे, लेकिन कामकाजी लोगों को ठंड को नजरअंदाज कर अपने कार्यालयों की ओर जाना था, वे गर्म कपड़े में खुद को लपेटकर घरों से बहार निकले और अपने गंतव्य तक पहुंचने में सफल हुए | ठंड के कारण बाजार हाट और सड़के भी सुनसान नजर आई, लेकिन आज सुबह मौसम कुछ मेहरबान बना हुआ था और सूर्य की किरणों को देख लोग उमंग से भर गए , लेकिन समय के साथ तेज हवाएं चलने लगी, वहीं बात करें पहाड़ी क्षेत्र की तो दार्जिलिंग पर्यटकों से खचाखच भरा हुआ है, विश्व धरोहर टॉय ट्रेन में पर्यटकों को बैठने की जगह नहीं मिल रही है, चारों तरफ घने कोहरे के बीचों-बीच गुजरता हुआ छुक छुक करता टॉय ट्रेन काफी रूमानी प्रतीक होता है, दार्जिलिंग का भी मौसम हद से ज्यादा सर्द बना हुआ है, लेकिन पर्यटक इस सर्द मौसम का जबरदस्त लुफ्त उठा रहें हैं | वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए सतर्क रहने को कहा है, क्योंकि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जिले में घने कोहरे के कारण अदृश्यता की समस्या बनी रहेगी साथ ही बारिश होने की भी संभावना जताई है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *