आमतौर पर यह माना जाता है कि रात्रि में गाड़ी चलाने वाले अधिकांश चालक नशे में होते हैं. बागडोगरा इलाके में टोटो चालकों के बारे में कहा जाता है कि यहां दिन में भी टोटो चालक नशे में होते हैं और यात्रियों के साथ बदतमीजी भी करते हैं.इसमें कितनी सत्यता है, यह तो जांच का विषय है. परंतु आज बागडोगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिव मंदिर इलाके में एक टोटो चालक ने साबित कर दिया कि लोगों का आरोप कोई गलत नहीं है. यहां के कई टोटो चालक दिन में भी नशा करके गाड़ी चलाते हैं!
यह घटना उस समय घटी, जब बागडोगरा से दो युवतियों को बैठाकर टोटो चालक शिव मंदिर की तरफ जा रहा था. टोटो चालक स्पीड में गाड़ी चला रहा था. कभी-कभी सड़क पर भागती हुई उसकी गाड़ी लहराने लग जाती थी. इससे गाड़ी में बैठी दोनों लड़कियां डर कर चीखने लगती थीं. उन्होंने कई बार टोटो चालक को गाड़ी सामान्य गति से चलाने के लिए कहा. लेकिन टोटो चालक सामान्य अवस्था में होता तो उनकी बात सुन भी सकता था! लेकिन वह तो नशे में धुत था.
यह देखकर टोटो में बैठी दोनों लड़कियों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. उन्होंने टोटो वाले को गाड़ी रोकने को कहा. टोटो उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 के पास पहुंचा ही था कि अचानक उसने विपरीत दिशा में फिर गाड़ी चलाना शुरु कर दिया. इससे लड़कियां और घबरा गई. उन्हें टोटो चालक की नीयत पर भी शंका होने लगी. इसलिए उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. परंतु टोटो चालक ने जैसे अपने कान बंद कर रखे थे. वह उतनी ही तेजी से गाड़ी चला रहा था.
खतरा बढ़ते देखकर दोनों लड़कियों ने गोसाईपुर चेक पोस्ट के पास चलती गाड़ी से नीचे छलांग लगा दी. इस बीच आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने टोटो चालक का पीछा करना शुरू कर दिया और उसे कुछ दूर पर ही दबोच लिया. इस बीच बागडोगरा थाना को मामले की जानकारी दे दी गई थी. बागडोगरा थाना से पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही टोटो चालक ने ड्रामा शुरू कर दिया. वह खुद को पागल साबित करने की कोशिश कर रहा था. कभी वह टोटो की छत पर चढ़ जाता, तो कभी लोगों को अनाप-शनाप बकने लगता, तो कभी पुलिस वालों को ही धमकाने लग जाता. दरअसल वह चाहता था कि पुलिस को लगे कि वह कोई पागल है.
बहरहाल बागडोगरा थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद टोटो चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने लेकर आई. पता चला कि इस क्षेत्र में टोटो चलाने वाले अधिकांश टोटो चालक दिन में भी नशा करते हैं. टोटो चालक का घर बागडोगरा हवाई अड्डा से सटे भुजिया पानी में है.पुलिस गिरफ्तार टोटो चालक से विस्तृत पूछताछ कर रही है.इस बीच इस घटना को लेकर स्थानीय लोग पुलिस से मांग कर रहे हैं कि क्षेत्र में गाड़ी चलाने वालों चालकों पर नशा प्रतिबंधित किया जाए. अन्यथा किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)