February 8, 2025
Sevoke Road, Siliguri
राजनीति लाइफस्टाइल

दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का सिलीगुड़ी में जश्न!

लगभग 27 वर्षों के बाद दिल्ली में भाजपा सरकार की वापसी हो रही है. 5 सालों में तीन तीन मुख्यमंत्रियों को देखने के बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा को 27 वर्षों के लिए वनवास में भेज दिया था. आज चुनाव परिणाम ने दर्शा दिया है कि भाजपा का वनवास खत्म हो गया है. भाजपा ने दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है.

हालांकि दिल्ली में महा विजय के बाद भाजपा शासित सभी प्रदेशों के भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. परंतु धमाके वाला जश्न तो सिलीगुड़ी से लेकर कोलकाता तक दिख रहा है. जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं. नाच गा रहे हैं और एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं. सिलीगुड़ी में भी कुछ ऐसा ही जश्न देखा जा रहा है. सिलीगुड़ी में निकाली गई रैली में भाजपा नेता नांटू पाल, अमित जैन और कई कार्यकर्ता नेता शामिल थे.

दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत ने बिहार और पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ा दिया है. बिहार में इसी साल नवंबर में चुनाव होना है. जबकि पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा का चुनाव होगा. आज दिल्ली चुनाव का रिजल्ट आते ही भाजपा कार्यकर्ता और नेता पूरे जोश में दिखाई दे रहे हैं. सबसे ज्यादा उत्साह पश्चिम बंगाल भाजपा के नेताओं में दिख रहा है. इन नेताओं में सुवेंदु अधिकारी, सुकांत मजूमदार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा नेता राहुल सिन्हा तथा अनेक भाजपा कार्यकर्ता और नेता दिल्ली जीत का जश्न मना रहे हैं.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि दिल्ली की जीत ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है.उन्होंने कहा कि 2026 में बंगाल की बारी है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पूर्वांचल वोटर भाजपा के साथ हैं. उन्होंने केजरीवाल को तगड़ा झटका दिया है. वहीं भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने बड़े ही उत्साह में कहा है कि जिस तरह से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार और चोरी को बढ़ावा दिया, ठीक उसी तरह से बंगाल में भी ममता बनर्जी ने कटमनी, भ्रष्टाचार और चोरी को बढ़ावा दिया है. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को उसकी औकात दिखा दी है. बंगाल में भी ऐसा ही होगा. बंगाल की जनता मुख्यमंत्री को सबक सिखाएगी.

दिल्ली का चुनाव एक ऐसा चुनाव था, जिसके बारे में खुद केजरीवाल ने भी कल्पना नहीं की थी. लेकिन दिल्ली की जनता ने उसी केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हरा दिया. यहां से केजरीवाल ने कभी चुनाव नहीं हारा था. केजरीवाल की टीम के दूसरे कई प्रमुख चेहरे भी चुनाव हार गए हैं. इनमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज आदि नेता शामिल है. भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया है.

चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है. उन्होंने भाजपा को जीत पर बधाई दी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी हालांकि चुनाव जीत गई है, लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी की हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि दिल्ली का जनादेश हमें स्वीकार है. दिल्ली में बाहुबल, गुंडागर्दी और मारपीट का हमारी पार्टी ने सामना किया है और हमारे कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लड़ते रहे.

अरविंद केजरीवाल की हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कवि कुमार विश्वास ने कहा है कि केजरीवाल के घमंड का नाश हो गया. केजरीवाल के साथ मेरी कोई सहानुभूति नहीं है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *