सिलीगुड़ी: कल रात भक्ति नगर थाना अंतर्गत सालूगाड़ा इलाके में भयावह सड़क दुर्घटना घटित हुई, जहां एक व्यक्ति की ट्रक से कुचलने से घटनास्थल पर मृत्यु हो गई और मौके से हत्यारा ट्रक फरार हो गया, यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी अनुसार सालूगाड़ा इलाके में कल रात बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया, उसी दौरान एक ट्रक ने उस व्यक्ति को रौंद दी दिया और ट्रक चालक फरार हो गया । हादसे को देख स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी मिलती है भक्ति नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची, शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया | वहीं मृतक का नाम पुलक पाल और वे आश्रमपाड़ा के निवासी थे | यह दर्दनाक सड़क हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है और भक्ति नगर थाने की पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)