सिलीगुड़ी: पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी, फिर वाहन की चोरी इस तरह की गतिविधियों में सूरज प्रसाद और साहिल चौधरी शामिल थे | हालांकि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | बता दे कि,19 जनवरी को एनजेपी इलाके में एक ऑनलाइन पिज़्ज़ा दुकान से डिलीवरी में इस्तेमाल किए जाने वाले स्कूटी की चोरी हो गई थी | इस मामले को लेकर एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज की गई थी, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए, रविवार डिलीवरी बॉय सूरज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया और उसे सख्ती से पूछताछ के बाद खालपाड़ा निवासी साहिल चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस ने इस मामले में चोरी की स्कूटी को भी बरामद किया | दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)