महानंदा नदी पर छठ ब्रिज बनने जा रहा है. इस ब्रिज के बन जाने से सेवक रोड और हिल कार्ट रोड पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा. वर्तमान में सेवक रोड और हिल कार्ट रोड पर ट्रैफिक का बुरा हाल रहता है. कई बार इस रोड से गुजरने वाली एंबुलेंस गाड़ियां भी जाम में फंस जाती हैं. आने वाले समय में शायद ही हिल कार्ट रोड और सेवक रोड पर जाम देखने को मिल सकता है. क्योंकि हिल कार्ट रोड और सेवक रोड को जोड़ने वाला एक ब्रिज महानंदा नदी पर बनाया जा रहा है.
छोटी गाड़ियों के लिए यह एक वैकल्पिक रूट कहा जा सकता है. सेवक रोड और हिलकार्ट रोड पर आए दिन जाम के कारणो में टोटो के अलावा बाइक और मोटर गाड़ियां होती हैं. यह ब्रिज बनने के बाद यह सभी गाड़ियां इस रूट से होकर गुजर सकती हैं. इससे हिलकार्ट और सेवक रोड को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. काफी समय से सिलीगुड़ी में जाम का स्थाई समाधान ढूंढा जा रहा था. हालांकि इसे स्थाई समाधान तो नहीं कह सकते, परंतु काफी हद तक सिलीगुड़ी के लोगों को राहत मिलेगी.
सिलीगुड़ी नगर निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 250 करोड़ की लागत से यह ब्रिज बनाया जाएगा. इस ब्रिज के निर्माण की योजना काफी समय पहले ही राइट्स ने तैयार कर ली थी. महानंदा के दोनों किनारो पर सड़क निर्माण के अलावा हिलकार्ट रोड और सेवक रोड को जोड़ने के लिए एक पुल के निर्माण की सिफारिश की गई थी. अब सिलीगुड़ी नगर निगम इस नतीजे पर पहुंचा है कि महानंदा के बाएं किनारे पर सड़क बनाई जाए और इस सड़क को नदी के दूसरे किनारे से जोड़ने के लिए बीच में एक पुल बनाया जाए. इस तरह से यह ब्रिज हिलकार्ट रोड और सेवक रोड को जोड़ने में सफल होगा.
बताते हैं सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार कि न केवल योजना का डीपीआर तैयार कर लिया गया, बल्कि अनुमोदन के लिए राज्य सरकार, नगर एवं शहरी विकास मंत्रालय को भी भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि राइट्स के साथ मिलकर सड़क के लिए व्यवहारिक रिपोर्ट तैयार की गई है. जैसे ही राज्य सरकार से स्वीकृति मिलेगी, यहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि रंजन सरकार ने यह नहीं बताया कि यह शुभ कार्य कब शुरू होगा, परंतु सूत्र बताते हैं कि बहुत जल्द राज्य सरकार इसका अनुमोदन करने वाली है और इसी साल इसका शिलान्यास कार्य भी हो जाएगा. पर यह ब्रिज कब बनेगा, इसके बारे में केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है.