सिक्किम के कुछ क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फबारी हुई, इस बर्फबारी का लुफ्त पर्यटक उठा रहे हैं | बता दे कि, उत्तर और दक्षिण सिक्किम के कई क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं | वहीं प्रशासन की ओर से बर्फ से ढकी सड़कों को चलने के योग्य बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा हैं | जानकारी मिल रही है कि, सिक्किम राज्य के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र के अधिकांश इलाके गुरुवार को हुई बर्फबारी के कारण बर्फ की मोटी चादर से ढक गए और यह बर्फबारी पर्यटक के लिए बोनस के समान है, क्योंकि अभी सर्दी का मौसम अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस तरह की बर्फबारी से पर्यटक प्रफुल्लित हो गए हैं, जो वर्तमान में पर्यटक सिक्किम घूमने आए हैं, वह इस बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं और इस पल को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं | देखा जाए तो सिक्किम में हुई बर्फबारी का असर समतल में भी देखने को मिल रहा है, सिलीगुड़ी में ठंडी और तेज हवाएं चल रही है, तो वहीं दिन भर मौसम भी धुंधला सा बना हुआ था |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)