सिलीगुड़ी: ”पग घुघरू बाँध मीरा नाची रे, मैं तो मेरे नारायण की अपहिं हो गइ दासी रे” यह तो मीराबाई के दोहे है, मीराबाई कृष्ण की परम भक्त थी, मीराबाई कृष्ण भक्ति में बावली होकर नाचते-गाते फिरती थी, लेकिन सिर्फ मीराबाई ही नहीं, कृष्ण के भक्ति का रंग जब भी भक्तों पर चढ़ता हैं, भक्त बावले से हो जाते हैं और सुध-बुध खोकर झूमने लगते हैं,सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर में यह नजारा अक्सर देखने को मिलता है, जहाँ कृष्ण भक्त खुद को कृष्णा में लीन कर झूमने लगते हैं | कल सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर में कीर्तन मेला के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला, इस कीर्तन मेला में हजारों की संख्या में कृष्ण भक्त पहुंचे थे और इन कृष्ण भक्तों की ना कोई उम्र की सीमा थी और ना ही सरहदों का बंदिश, क्योंकि इस कीर्तन मेला में देश-विदेश से आए कृष्ण भक्त झूम रहे थे,वहीं छोटे-छोटे नन्हें बच्चों से लेकर उम्र की अंतिम दहलीज पर खड़े वृद्धि भी कृष्ण भक्ति में रंग चुके थे और कीर्तन में झूम रहे थे | कल इस्कॉन मंदिर के नजारे को देखकर वृंदावन की वह गलियां याद आ गई, जहां हमेशा भगवान कृष्ण के नाम गूंजते हैं | इस्कॉन मंदिर में कीर्तन मेले के भव्य आयोजन को देखकर श्रद्धालु भी गदगद हो गए और हजारों की संख्या में झूमते श्रद्धालुओं ने पूरे वातावरण को कृष्णमय बना दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)