February 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल खेल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी के उत्तरायण में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा!

सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव कंचनजंगा स्टेडियम के ईस्ट ब्लॉक में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने क्या गए, यह चर्चा शुरू हो गई है कि सिलीगुड़ी में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए उत्तरायण इलाके में भूमि चिन्हित कर ली गई है.पत्रकारों के सवालों के जवाब में भी गौतम देव ने यह संकेत दिया है कि शहर में एक नया क्रिकेट स्टेडियम बनेगा, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेले जाएंगे.

सिलीगुड़ी शहर का तेजी से विकास हो रहा है शहर की आबादी लगभग 7 लाख हो गई है.यहां खेल के क्षेत्र में बहुत सी प्रतिभाएं सामने आ रही है. लेकिन यहां ढंग के स्टेडियम और संसाधनों का भी अभाव है. सिलीगुड़ी में ले देकर दो स्टेडियम है. एक कंचनजंगा स्टेडियम और दूसरा इंडोर स्टेडियम. लेकिन दोनों ही स्टेडियम की हालत अच्छी नहीं है. वर्तमान में एक लंबे अरसे के बाद कंचनजंगा स्टेडियम का कायाकल्प किया जा रहा है.

सिलीगुड़ी को खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना आवश्यक है. इसके लिए यहां एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही है. मेयर गौतम देव की बातों से लगता है कि यह कार्य होगा जरूर, लेकिन इसमें कुछ वक्त लग सकता है. सूत्र बताते हैं कि जिस तरह से कोलकाता में ईडन गार्डन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है, इसी तरह से सिलीगुड़ी में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा सकता है. यह कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी में दूसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा.

वर्तमान में सिलीगुड़ी में दो स्टेडियम है. उनमें कंचनजंगा स्टेडियम काफी पुराना है. लेकिन उचित देखरेख और निगरानी के अभाव में यह स्टेडियम भी अपना गौरव खोता जा रहा है. आपको याद होगा कि कंचनजंगा स्टेडियम में एक पार्टी की राजनीतिक सभा भी हो चुकी है. इसके अलावा विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी कंचनजंगा स्टेडियम का इस्तेमाल किया जाता रहा है. बहरहाल अब कंचनजंगा स्टेडियम का कायाकल्प हो रहा है.

इसके साथ ही मेयर गौतम देव ने खेल क्षेत्र से जुड़े लोगों और खेल प्रेमियों को भरोसा दिया है कि कंचनजंगा स्टेडियम अथवा इंडोर स्टेडियम में अब खेल संबंधी गतिविधियां ही होगी. अन्य कार्यों के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी. कुछ समय पहले इंडोर स्टेडियम में महिलाओं के संगठन ने एक कार्यक्रम के लिए अनुमति चाही थी. लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया. गौतम देव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि खेल के मैदान में सिर्फ खेल ही होंगे. अन्य कार्य नहीं होंगे.

आपको बताते चलें कि इस समय कंचनजंगा स्टेडियम का कायाकल्प हो रहा है. उसे तीन चरणों में पूरा किया जाना है. पहले चरण में ईस्ट ब्लॉक में कार्य किया जा रहा है. इस पर लगभग 10 करोड रुपए खर्च होंगे. दिसंबर 2025 तक उसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. दूसरे और तीसरे चरण में स्टेडियम के बाकी बचे दो ब्लाकों में कार्य किया जाएगा.फिलहाल ईस्ट ब्लॉक में पांच गेस्ट हाउस ,3 हॉल, जिम सेंटर इत्यादि का विकास किया जा रहा है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *