February 27, 2025
Sevoke Road, Siliguri
घटना

28 फरवरी की शाम आकाश में होगा अद्भुत चमत्कार!

28 फरवरी की शाम आकाश में क्या होने जा रहा है. इस ओर सभी का ध्यान लगा है. आकाश में क्या अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा, सभी की निगाहें इसी ओर टिकी है. खगोल विद्या के वैज्ञानिक, प्रोफेसर, छात्र, अध्यापक सभी उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं और खासा उत्साहित है.

28 फरवरी इस महीने का आखिरी दिन है. उस दिन शाम के समय आकाश में एक अलौकिक दृश्य नजर आएगा. यह एक ऐसा अद्भुत नजारा होगा, जो कभी कभार ही देखने को मिलते हैं. सौरमंडल में ग्रहों का खेल और दुर्लभ खगोलीय घटना व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करती है. इसके कुछ संकेत भी होते हैं, तो कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो भविष्य की घटनाओं की झलक दिखाती है.

सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोग आतुर हैं और बड़ी बेसब्री से शुक्रवार की शाम का इंतजार कर रहे हैं, जब उन्हें आसमान में अद्भुत नजारा देखकर सुकून महसूस होगा. दरअसल सौरमंडल के सभी सातों ग्रह जैसे शनि, बुध, बृहस्पति,शुक्र, यूरेनस, मंगल, नेपच्यून एक कतार में नजर आएंगे. ऐसा बहुत कम होता है. इसलिए खगोल विज्ञान में इसे एक दुर्लभ और अद्भुत खगोलीय घटना माना गया है. इस स्थिति को महान ग्रहणीय संरेखन कहा जाता है.

खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार यह घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब तक यही देखा गया है कि कुछ ग्रह एक ही समय में सूरज के एक ही तरफ होते हैं. लेकिन सभी ग्रहों का एक साथ एक लाइन में आना बहुत कम देखा जाता है. सिलीगुड़ी और बंगाल के खगोल विज्ञान के विद्यार्थी, प्रोफेसर और खगोल विद्या के प्रेमी सभी इस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब उन्हें आसमान में यह अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा और ऐसी खगोलीय घटना से उन्हें कुछ सीखने को भी मिलेगा.

विशेषज्ञों के अनुसार सात ग्रहों को एक लाइन में एक साथ कभी नहीं देखा गया है. इसका क्या संकेत है, यह भी अध्ययन का विषय है. अब तक तो यही पढ़ा गया है कि सौरमंडल के सभी ग्रह सूरज के चारों तरफ चक्कर लगाते रहते हैं. उनकी अलग-अलग कक्षाएं होती हैं.यही कारण है कि वह कभी भी एक सीधी रेखा में दिखाई नहीं देते हैं. ऐसे में उन सभी ग्रहों का एक लाइन में एक साथ आना भविष्य के लिए क्या संकेत है, लोगों का कौतूहल बढ़ता जा रहा है.

इन सभी सातों ग्रहों को आसमान में देखने के लिए सही समय और लोकेशन का चुनाव जरूरी है. ग्रहों के उगने और अस्त होने का समय व आकाश में स्थान धरती के लोकेशन पर निर्भर करता है. इसके चुनाव में ऑनलाइन टूल्स का उपयोग किया जाता है. आसमान में यह अद्भुत नजारा देखने के लिए तीन इंटरनेट टूल्स की सहायता ली जा सकती है. जैसे टाइम एंड डेट, stellarium और स्काई टुनाइट.

टाइम एंड डेट में एक इंटरएक्टिव टूल है जो देखने के लिए तिथि सेट करने की अनुमति देता है. इसमें प्रत्येक ग्रह के लिए उदय और अस्त, समय, आकाश में उन्हें कहां देखा जा सकता है, इत्यादि की जानकारी होती है. जबकि stellarium में एक वेब टूल होता है जो सभी ग्रहों की स्थिति को दिखाता है. स्काई टुनाइट एक मोबाइल ऐप है जो फोन के हार्डवेयर का उपयोग करके स्थान का अनुमान लगाता है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *