सिलीगुड़ी: मुनि श्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ एवं मुनि श्री विकास कुमार जी का आज सिलीगुड़ी में स्वागत किया गया | तेरापंथ सभा में मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू के प्रवचनों को सुनकर सभी आनंदित हुए | वहीं श्री मुनि आनंद कुमार जी ‘कालू’ ने आगामी 31 मार्च होली चातुर्मास माथाभांगा में घोषित किया |
तेरापंथ धर्मसंघ के एकादश्म अधिशास्ता महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान् सुशिष्य मुनिश्री आनंद कुमार जी “कालू” एवं सहवर्ती मुनिश्री विकास कुमार जी ठाणा -२ का माथाभांगा श्रावक समाज की ओर से श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार बोथरा माथाभांगा के पूरजोर अर्ज पर अनुग्रह करते हुए मुनि श्री आनंद कुमार जी “कालू” ने होली चातुर्मास माथाभांगा के लिए घोषित किया है | इस घोषणा से माथाभांगा में श्रावक समाज उत्साहित है। तेरापंथ सभा सिलीगुड़ी के अध्यक्ष किशन लाल आंचलिया ने बताया कि, सिलीगुड़ी स्थित तेरापंथ सभा दरा में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार बोथरा अपने श्रावक समाज के साथ मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू एवं सहवर्ती मुनिश्री विकास कुमारजी का दर्शन हेतु सिलीगुड़ी पहुंचे। मुनिश्री ने प्रवचन में विशेष रूप से श्रावक समाज की उपस्थिति में होली चातुर्मास माथाभांगा के लिए घोषित किया | इस अवसर पर सिलीगुड़ी के समाज के काफी संख्या में श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)