सिलीगुड़ी: उच्च माध्यमिक परीक्षा के शुरुआत के दिन ही शहर में तृणमूल और वामपंथी के बीच झड़प | एआईडीएसओ और वामपंथी छात्र संगठनों ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में बंद का आह्वान किया है तो वहीं इस बंद के विरोध में दिखे तृणमूल छात्र परिषद् के समर्थक |
बता दे कि, आज 3 मार्च है और पूरे राज्य में उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू हो चुकी है | उच्च माध्यमिक के परीक्षार्थी पूरी साल भर अपने फाइनल परीक्षा को लेकर तैयारी करते हैं और आज से उनकी यह अग्नि परीक्षा शुरू हो गई है | एक ओर तो जहां पूरे राज्य में उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहे हैं और वे तनाव में भी है, लेकिन वहीं दूसरी ओर बीते शनिवार को ही एक घटना ऐसी घटित हुई जिसको लेकर आज पूरे सिलीगुड़ी में माहौल गर्मा गया | बता दे कि, बीते शनिवार को पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव तत्काल करने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा कर रहे थे और जब शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु विश्वविद्यालय में वार्षिक आम बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे, तो उनको छात्रों का विरोध का सामना करना पड़ा |
माकपा समर्थित छात्र यूनियन एसएफआइ के सदस्यों ने कथित रूप से शिक्षा मंत्री के वाहन का घेराव किया और वाहन में तोड़फोड़ की, इसके अलावा शिक्षा मंत्री को छात्रों ने लगभग 2 घंटे तक घेर कर भी रखा और उत्तेजित माहौल में शिक्षा मंत्री ने वाहन से बाहर निकल कर छात्रों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उस दौरान विरोध कर रहे छात्रों ने ‘गो बेक’ के नारे लगाए | प्रदर्शनकारियों ने वाहन में तोड़फोड़ की, लुकिंग ग्लास को भी तोड़ दिया, साथ ही वाहन के टायरों से भी हवा निकाल दी | उस उत्तेजित हुए माहौल में वाहन में बैठे शिक्षा मंत्री की तबीयत भी खराब होने लगी, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने उनका जांच किया, फिलहाल मंत्री की शारीरिक स्थिति ठीक है | प्रदर्शन में वामपंथी छात्र संगठन ने शिक्षा मंत्री पर आंदोलन कर रहे छात्रों को कुचल कर घायल करने का आरोप लगाया | इसके विरोध में सोमवार को छात्रों ने हड़ताल का आह्वान किया |
जादवपुर विश्वविद्यालय में बिगड़े माहौल का असर आज सिलीगुड़ी में दिखने को मिला |एआईडीएसओ और वामपंथी छात्र संगठनों के समर्थकों ने बाघाजतिन पार्क के पास उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय की बस को रोक कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
एक ओर तो जहाँ तृणमूल समर्थक सिलीगुड़ी के विभिन्न केंद्रों में जाकर उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों के बीच जल और कलम वितरण कर रहे हैं और उन्हें परीक्षाओं की शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर एआईडीएसओ और वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन से शहर का वातावरण अशांत हो गया, इसका विरोध तृणमूल छात्र परिषद के समर्थकों ने किया और इस मामले को लेकर दोनों के बीच जबरदस्त झड़प हुई |
गर्माते माहौल को देख पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत किया | वहीं तृणमूल समर्थकों का कहना है कि, पूरे राज्य में उच्च माध्यमिक परीक्षाएं शुरू हो गई है और इस तरह के प्रदर्शन से परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जो प्रदर्शन कर रहे है वो भी तो छात्र है, तो वो कैसे इस तरह से उच्च माध्यमिक परीक्षा को अनदेखा कर प्रदर्शन कर सकते है, उन्होंने कहा कि, हम किसी भी परीक्षार्थी को परेशान होने नहीं देंगे जब तक उच्च माध्यमिक परीक्षाएं चलेंगी हम इस तरह की गतिविधियों में नजर रखेंगे | वहीं प्रदर्शन कर रहे वामपंथी नेतृत्व का कहना है कि, उन्होंने जिस बस को रोका वह पूरी तरह से खाली था उन्होंने मामले को लेकर बस चालक से भी बातचीत की, लेकिन उस दौरान तृणमूल समर्थक आए कर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी | फ़िलहाल तो सिलीगुड़ी पुलिस इस मामले को लेकर सतर्क है और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं पर निगरानी रख रहे है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)