सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के फुलबाड़ी ग्राम पंचायत नंबर 1 के अंतर्गत हरिपुर गवाला बस्ती में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग सबसे पहले घास के ढेर में लगी और तेजी से फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि, आग की लपटें और काला धुआं देखकर उन्होंने पहले खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटों को देख कर तुरंत अग्निशमन विभाग और न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया।
खबर मिलते ही दो दमकल गाड़ियां और पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बाद में एक और दमकल गाड़ी और एक जेसीबी मंगाई गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
स्थानीय निवासियों का अनुमान है कि, यह महज दुर्घटना नहीं थी, बल्कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई होगी। कुछ लोगों का कहना है कि बस्ती में इतना अधिक भूसा जमा होने के कारण कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती थी। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)