फुलबाड़ी के निकट स्थित महाराजा नर्सिंग होम में सीपीएम नेता सैकत अली की मौत के बाद उनके परिजनों तथा समर्थकों के द्वारा हंगामा किया गया है. इसके साथ ही नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की भी सूचना मिल रही है. हंगामे के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव नर्सिंग होम पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों तथा नर्सिंग होम प्रबंधन से बातचीत की. उसके उपरांत मीडिया से बात करते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया. फिलहाल नर्सिंग होम में स्थिति नियंत्रण में है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगंज ब्लॉक के सन्यासी कांटा ग्राम पंचायत के सीपीएम नेता सैकत अली काफी समय से बीमार चल रहे थे. सैकत अली के मामा ने बताया कि सैकत अली का हैदराबाद में इलाज चल रहा था. स्वस्थ होने के बाद वे घर पर आ गए थे. लेकिन अचानक गंभीर रूप से बीमार होने के बाद उन्हें निकटवर्ती अस्पताल महाराजा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. नर्सिंग होम में ही उनका इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि नर्सिंग होम प्रबंधन तथा डॉक्टरों की लापरवाही के चलते सैकत अली की मौत हुई है. इसे लेकर ही वहां हंगामा हुआ था. बाद में न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ.
राजगंज ब्लॉक में सीपीएम नेता सैकत अली के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. वे लंबे समय तक सन्यासी काटा ग्राम पंचायत के सदस्य रहे. विपक्ष के नेता के रूप में भी वे जाने जाते रहे हैं. जैसे ही उनके समर्थकों को उनकी मृत्यु का पता चला, वे सभी नर्सिंग होम पहुंच गए और हंगामा करने लगे. ऐसी जानकारी मिल रही है कि कुछ लोगों ने नर्सिंग होम में पथराव भी किया है. हंगामा बढ़ते देखकर न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची और उत्तेजित भीड़ को शांत करने में जुट गई.
इसी बीच सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की. वे मृतक के परिवार से भी मिले. सैकत अली की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जहां तक मैं जानता हूं, महाराजा नर्सिंग होम की सेवा अच्छी है. मैं इसे एक दुखद घटना मानता हूं. यहां के डॉक्टर रोगी की सेवा के लिए समर्पित होते हैं. उन्होंने सैकत अली के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती है. लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. जो भी हो, रमजान के महीने में मौत की यह घटना अत्यंत दुखद है.
फिलहाल महाराजा नर्सिंग होम में शांति है. और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. सैकत अली की मृत्यु को लेकर कुछ लोग पोस्टमार्टम की मांग कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे एक सामान्य घटना के रूप में ले रहे हैं. अंतिम सूचना मिलने तक महाराजा नर्सिंग होम में स्थिति नियंत्रण में थी.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)