सिलीगुड़ी: अवैध रूप से पहले भारत में प्रवेश कर फिर नेपाल जाने के क्रम में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया और उसे सहयोग करने वाला एक भारतीय नागरिक भी गिरफ्तार हुआ | जानकारी अनुसार एसएसबी के जवानों ने मेची नदी पर गश्त के दौरान दो लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक का नाम मोहम्मद नईम है जो बांग्लादेश के बारीसाल का निवासी है। वहीं, गिरफ्तार किया गया दूसरा व्यक्ति रमेन सिंह खारीबाड़ी का निवासी बताया गया है। इस मामले मे एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया | आज गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)