सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने चोरी की साइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया । जानकारी अनुसार 18 मार्च को माटीगाड़ा थाना अंतर्गत शिशुडांगी इलाके के एक घर से साइकिल की चोरी हो गई थी। इस घटना को लेकर साइकिल मालिक बिपिन झां ने 19 तारीख को माटीगाड़ा थाने में साइकिल चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके तुरंत बाद माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की और गुप्त सूत्र से मिली सूचना के आधार पर बीती रात माटीगाड़ा के तुलसीनगर इलाके में एमडी ललन नामक युवक के घर से साइकिल को बरामद किया गया | जानकारी मिली है कि, 27 वर्षीय एमडी ललन पेशे से ड्राइवर नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने साइकिल चोरी की थी । पुलिस ने चोरी की साइकिल को बरामद कर लिया,जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 18,000 हजार बताया गया है। गिरफ्तार युवक को बुधवार सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)