सिलीगुड़ी: घर खाली होने का फायदा उठाकर चोरों ने करीब एक लाख नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया। जानकारी अनुसार चोरी की यह घटना सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 7 विद्यासागर कॉलोनी इलाके में बुधवार को घटित हुई थी । चोरों ने घर खाली होने का फायदा उठाकर चोरी की। जब घर के लोग बाहर से लौटे तो देखा कि, पूरा घर अस्त-व्यस्त था और ताला टूटा हुआ था। फिर जैसे ही वे घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि, चोर सारे सामान के साथ लॉकर में रखे रूपये व सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए थे । कल मामले को लेकर योगी तिवारी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई । घटना की जांच कर रही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया। सबसे पहले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राज चौधरी है। उससे पूछताछ के बाद सिलीगुड़ी थाने ने चोरी का सामान खरीदने के आरोप में वार्ड नंबर 4 निवासी मिथुन सरकार को गिरफ्तार किया । पुलिस ने चोरी के कुछ सामानों को भी बरामद किया | आरोपियों को गुरुवार सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)