आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व सांसद दिलीप घोष ने न्यूटाउन स्थित अपने आवास में रिंकू के साथ विवाह कर वैवाहिक बंधन में बंध गए | जब से दिलीप घोष की शादी की खबर सामने आई तभी से सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रिया आने लगी, वहीं इन सभी प्रतिक्रिया के बीच दिलीप घोष ने सवाल किया कि, क्या मैं शादी नहीं कर सकता ? जो भी हो आखिरकार वह रिंकू मजूमदार के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं | बता दे कि, दिलीप घोष के करीबी लोगों ने बताया कि, पिछले साल ही लोकसभा चुनाव में जब दिलीप घोष पराजित हुए थे, तब वे मानसिक रूप से विचलित और परेशान थे, उस दौरान रिंकू ने पहली बार उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, पहले तो दिलीप घोष ने मना कर दिया, लेकिन काफी विचार करने के बाद आखिरकार उन्होंने शादी के लिए हामी भरी | उनके न्यूटाउन स्थित आवास में उनकी शादी हो गई, उनकी शादी में भाजपा के दिग्गज नेता उपस्थित हुए और उन्हें बधाइयां दी | वहीं शादी के दौरान दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार काफी खुश नजर आ रहे थे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)