सिलीगुड़ी: पुलिस ने तिरपाल चोरी करने के मामले में छानबीन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार माटीगाड़ा दो नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय से 10 तिरपाल चोरी हो गए थे | इस मामले को लेकर 16 तारीख को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी | पुलिस ने विभिन्न क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को देखकर मामले की छानबीन शुरू की और वहीं उस क्षेत्र के विभिन्न दुकानदारों को भी सूचित किया गया कि, यदि कोई सरकारी तिरपाल बेचने आए तो पुलिस को सूचित करें | कल मोहम्मद करीम नामक व्यक्ति तिरपाल को बेचने बाजार पहुंचा तभी पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके पास से छह तिरपाल भी बरामद किए गए | गिरफ्तार व्यक्ति शालबाड़ी इलाके का निवासी बताया गया है | वहीं आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)