सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस ने खोए हुए व चोरी हुए 43 मोबाइल फोन को ढूंढ कर निकाला और उसे आज उसके असली मालिकों को सौंप दिया | बता दे कि, कई महीनों से प्रधान नगर थाने में मोबाइल खोने वह चोरी होने के मामले दर्ज किए जा रहे थे, इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए 43 मोबाइल फोन को बरामद कर, उसके असली मालिकों का पता लगाया और आज उन मोबाइल फोन को उसके असली मालिकों को सौंप दिया | वहीं मोबाइल फोन प्रकार लोगों ने पुलिस की इस भूमिका पर आभार व्यक्त किया, साथ ही बताया कि, उन्होंने अपने मोबाइल दोबारा पाने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस की छानबीन के कारण उन्हें मोबाइल फोन मिला | मोबाइल पा कर सभी ने ख़ुशी जाहिर की |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
प्रधान नगर पुलिस ने लोगों को सौंपा मोबाइल फोन
- by Gayatri Yadav
- April 20, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1092 Views
- 3 months ago
