सिलीगुड़ी: 15 अप्रैल को 34 नंबर वार्ड के एक घर में कुछ चोरों ने खिड़की के जरिए दरवाजे को तोड़कर 80 हजार और लाखों के गहने चुरा कर फरार हो गए थे | मामले को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी | शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए बीते मंगलवार को फुलबाड़ी इलाके से एचडीएमडी रफीकुल और एमडी समीर को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरी ओर एमडी सद्दाम को राजहोली से गिरफ्तार किया गया | हालांकि पुलिस अभी तक चोरी के सामानों को बरामद नहीं कर पाई है | आरोपियों को बुधवार सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस मामले की छानबीन कर चोरी के सामानों को बरामद करने की कोशिश कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)