सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने रात के अंधेरे में बिजली का तार काटकर चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद आज़ाद अंसारी और वह कोयला डिपो इलाके का निवासी बताया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक निजी कंपनी ने 19 तारीख को खालपाड़ा चौकी में केबल चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। सिलीगुड़ी के झंकार मोड़ संलग्न इलाके से बिजली के केबल की चोरी हो गई थी । शिकायत के आधार पर खालपाड़ा चौकी पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने बुधवार रात झंकार मोड़ क्षेत्र से मोहम्मद आजाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी के केबल को भी बरामद किया गया। वहीं बिजली के केबल को विवेकानंद रोड संलग्न एक खाली मकान में रखा गया था। गिरफ्तार युवक को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)