सिलीगुड़ी: सेवक NH 10 पर एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कई यात्री घायल | जानकारी अनुसार यात्रियों से भरी बस सिलीगुड़ी से मालबाजार की ओर जा रही थी तभी बंगाल सफारी संलग्न इलाके में एक ट्रक के साथ टक्करा गई, जिसमें 20 लोग घायल हुए | घायलों में से पांच को सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं इस घटना में बस चालक और सह चालक की भी गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है | घायलों में कई बच्चें व महिलाएं भी शामिल है | इस सड़क दुर्घटना के बाद भक्ति नगर थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया, वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)