जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 28 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया, तभी से पूरे देश में शोक का माहौल बना हुआ है | वहीं देश की सरकार ने भी कई कड़े कदम उठाए, लेकिन इस आतंकवादी हमले को लेकर देशवासी प्रदर्शन द्वारा अपना रोष जाहिर कर रहे हैं | सिलीगुड़ी में भी इस आतंकी हमले को लेकर शहर वासी आक्रोशित है और लगातार सरकार से आतंकवादी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं | गुरुवार को सिलीगुड़ी के हाशमी चौक में बंगीय हिंदू महामंच और हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को जमीन में फेंक दिया और थूक कर उसे पैरों तले रौंद दिया, वहीं प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि, पाकिस्तान ने ही इन आतंकवादियों का समर्थन किया है और निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा है ,पाकिस्तान इसका जिम्मेदार है | इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है, वहीं सूत्रों का कहना है कि, शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)