पति ने पत्नी की हत्या कर दो नाबालिग संतानों को चाकू की नोख में कैद कर लिया । घटना बुधवार सुबह जलपाईगुड़ी के रायपुर चाय बागान में घटित हुई। बागान निवासी अजय मुंडा ने आज सुबह अपनी पत्नी कुसुम मुंडा की हत्या कर दी और अपने दो नाबालिग बच्चों के गले पर चाकू रखकर उन्हें घर में बंद कर दिया। करीब चार घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। शव बरामद कर लिया गया। पूर्व एसएसबी जवान और पूर्व मुखिया कृष्ण दास के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों बच्चों को भी छुड़ाया गया ।
घटना बुधवार सुबह जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना अंतर्गत रायपुर चाय बागान के बगानिया श्रमिक मोहल्ले की है | 
आज सुबह चाय बागान कर्मी अजय मुंडा ने पहले अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या की और फिर अपने दो बच्चों को धारदार हथियार दिखा कर घर का दरवाजा बंद कर दिया। ऐसी घटना की खबर मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस और बरोपटिया ग्राम पंचायत के पूर्व उप मुखिया तथा तृणमूल एससी, एसटी, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृष्णा दास मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि, कृष्णा दास राजनीति में आने से पहले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में कार्यरत थे, इसलिए उन्हें ऐसी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण की जानकारी थी। जब उनके क्षेत्र में ऐसी घटना घटी, तो उन्होंने अपने पिछले अनुभव का इस्तेमाल करते हुए पल भर में घर का दरवाजा खोलकर हथियार लिए हत्यारे को पकड़ कर बाहर निकाला और अपने दो बच्चों को इस भयावह स्थिति से बचाया। इस संदर्भ में कृष्णा दास ने कहा कि, सुबह घटना की खबर मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा, पुलिस आई, लेकिन स्थिति को देख कर लग रहा था कि, अजय मुंडा अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद मानसिक रूप से परेशान हो गया था, जिसके कारण वह अपने दो बच्चों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा था। अपने पिछले अनुभव का इस्तेमाल कर हत्यारे पिता के हाथों से दो बच्चों को बचाने में मैं सफल रहा, इसके लिए मैं ईश्वर का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ । दूसरी ओर, पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी चाय बागान मजदूर अजय मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तथा दोनों बच्चों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

 
					 
					 
					
 
																		 
																		 
																		 
																		 
																		