सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत वीआईपी रोड रामकृष्ण मिनी मार्केट इलाके में बीते बुधवार को हुए हत्याकांड के आरोपी विक्रम सरकार को रविवार जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | बता दे कि, वीआईपी रोड रामकृष्ण मिनी मार्केट इलाके में बीते बुधवार को दिनदहाड़े विक्रम सरकार ने एक मिठाई दुकान के मालिक विद्युत दास की हत्या कर दी थी | वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार विक्रम का कुछ स्थानीय बच्चों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और इस विवाद का मिठाई दुकान के मालिक व्यवसाय विद्युत दास ने विरोध किया था | उस दौरान विक्रम ने धारदार हथियार से विद्युत दास पर वार कर दिया था और उन्हें गंभीर हालत में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया था | लोगों ने दिनदहाड़े हुए हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन भी किया था, साथ ही उस क्षेत्र में तोड़फोड़ की घटना भी घटित हुई थी और माहौल भी काफी तनाव भरा बन गया था | पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है | आज हत्यारोपी विक्रम सरकार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया था |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)