NH-10 9 मई से लेकर 15 मई तक बंद किया जा रहा है. ऐसे में सिलीगुड़ी से सिक्किम जाने वाले लोगों तथा पर्यटकों को काफी परेशानी हो सकती है. इसी को ध्यान में रखकर एस एच आर ए ने राज्य और केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. सिर्फ तीन दिन बाकी रह गए हैं. लेकिन अभी तक ना ही केंद्र और ना ही राज्य सरकार ने कोई नया फरमान जारी किया है. अगर केंद्र और राज्य की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जाता है, तो निश्चित रूप से 6 दिन सिलीगुड़ी से सिक्किम जाने अथवा सिक्किम से सिलीगुड़ी आने वाले लोगों पर भारी पड़ेंगे.
सिक्किम और सिलीगुड़ी को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10, जो सिक्किम की जीवन रेखा कही जाती है, को 9 मई से 13 मई तक पुनर्निर्माण कार्यों को ध्यान में रखकर आंशिक रूप से बंद किया जा रहा है. इस संबंध में एनएचआईडीसीएल की ओर से पहले ही विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. इससे सिक्किम होटलियर्स काफी चिंतित है और एनएचआईडीसीएल तथा कालिमपोंग जिला प्रशासन पर दबाव बना रहा है कि NH-10 को दिन में बिना बंद रखते हुए इसका निर्माण कार्य इस तरह से किया जाए ताकि सिक्किम आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा न हो.
आपको बता दें कि मानसून से पहले NH-10 की मरम्मती हर साल की जाती है. ताकि बरसात में वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चल सके. सिक्किम होटलियर्स का कहना है कि NH-10 का पुनर्निर्माण कार्य जरूर होना चाहिए, किंतु अधिकारियों को यह भी देखना चाहिए कि इस समय सिक्किम में पर्यटन का मौसम है. बहुत सारे पर्यटक गर्मियों में सिक्किम जाते हैं. ऐसे में अगर सड़क को बंद कर दिया जाता है, तो पर्यटन क्षेत्र को काफी नुकसान होगा. जबकि सिक्किम की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा भाग पर्यटन से आता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कालिमपोंग जिला प्रशासन ने सेवक रंगपो राष्ट्रीय राजमार्ग NH-10 के प्रस्तावित निर्माण कार्य को ध्यान में रखकर वाहनों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. एनएचआईडीसीएल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार NH-10 को 9 मई से लेकर 15 मई तक दो चरणों में आंशिक रूप से बंद किया जा रहा है. पहले चरण में 9 मई से लेकर 11 मई तक NH-10 पर यातायात चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा. यानी 2 घंटे के लिए पुननिर्माण चलेगा. फिर 1 घंटे के लिए रास्ता खोल दिया जाएगा. इसका दूसरा चरण 13 मई से आरंभ होगा जो 15 तारीख तक चलेगा.
कालिमपोंग जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार उक्त निर्धारित तिथियों में सड़क सुबह 5:00 बजे से 7:00 तक, 8:00 बजे से 10:00 तक, 11:00 से दोपहर 1:00 तक, दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे और शाम 5:00 बजे से लेकर 7:00 तक बंद रहेगी. निर्माण कार्यों के बीच में सड़क को हर 2 घंटे के बाद 1 घंटे के लिए खोल दिया जाएगा. गाइडलाइंस में यह भी कहा गया है कि पर्यटक वाहनों को इस अवधि में डिस्टर्ब नहीं किया जाएगा और उन्हें रोका नहीं जाएगा. जबकि मालवाहक ट्रक व अन्य भारी वाहनों को पुनर्निर्माण कार्य के दौरान NH-10 पर चलने की अनुमति नहीं होगी. हां, इस दौरान आपातकालीन तथा निर्माण कार्य से जुड़े वाहनों को भी छूट दी गई है. प्रशासन के दिशा निर्देश में अन्य प्रकार के सामान्य वाहनों के लिए सिक्किम जाने का फरमान अलगढा और गोरुबथान जैसे वैकल्पिक मार्ग होंगे.
यूं तो कालिमपोंग जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि पर्यटक वाहनों को किसी तरह का कोई डिस्टर्ब नहीं होगा, इसके बावजूद सिक्किम होटलियर्स को लगता है कि पुनर्निर्माण कार्यों के दौरान NH-10 को बंद रखने से पर्यटन कारोबार को नुकसान हो सकता है. उनका कहना है कि दिन में सड़क को चालू रखा जाए और निर्माण कार्य केवल रात में ही हो.उस समय सड़क को बंद रखा जाना चाहिए. उनका मानना है कि इस तरह से सड़क पर कोई अवरोध नहीं होगा और उसका पुनर्निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा.
सिक्किम होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने इस संबंध में केंद्र सरकार और राज्य सरकार को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि NH10 की मरम्मत का कार्य केवल रात में ही किया जाए. संगठन ने अपने पत्र में कहा है कि दिन में पुनर्निर्माण कार्यों से पर्यटकों को काफी परेशानी होगी. जिससे होटल उद्योग पर भी भारी असर होगा. उन्होंने एनएचआईडीसीएल से भी अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिए अनुरोध किया है. संगठन के अधिकारियों ने एनएचआईडीसीएल से विनती की है कि NH-10 का मरम्मत कार्य रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कराया जाए. इससे पर्यटन कारोबारियों को भी कोई नुकसान नहीं होगा. बहरहाल देखना होगा कि सिक्किम होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की चिट्ठी का राज्य और केंद्र सरकार पर कितना असर होता है.