सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी थाने संलग्न कश्मीर कॉलोनी इलाके में रविवार रात बदमाशों के एक समूह ने एक क्लब पर हमला कर दिया, जिसमें चार युवक लहूलुहान हो गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 32 के तीनबत्ती इलाके में तीनबत्ती युवा क्रांति संघ क्लब में कुछ युवक टीवी देख रहे थे।
उसी दौरान 15-20 बदमाश अचानक क्लब में घुस आए और लाठी, लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक से हमला कर दिया। घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
घायलों में से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, लेकिन अन्य दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल युवक सोनू महतो ने आरोप लगाया, कुछ दिन पहले इन युवकों ने क्लब में आग लगा दी थी और हम सभी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी वजह से हम पर हमला किया गया।
घटना की खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)