May 10, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

आज से निजी स्कूल बंद! सिलीगुड़ी के निजी स्कूल कब बंद होंगे?

देश के कई राज्यों में सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई है. इनमें राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, जम्मू कश्मीर आदि शामिल हैं. हालांकि कई राज्यों में निजी स्कूलों को समय से पहले बंद करने पर विचार किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल भी उनमें शामिल है.

राज्य में सभी सरकारी स्कूल 30 अप्रैल से ही बंद हैं. कोलकाता और प्रदेश के अन्य जिलों में पड़ रही तेज गर्मी और लू के चलते सरकारी स्कूलों को 30 अप्रैल से ही बंद कर दिया गया है. लेकिन निजी स्कूलों में अभी गर्मी की छुट्टियां नहीं पड़ी है. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत-पाकिस्तान तनाव और दोनों देशों के बीच मिसाइल हमले को देखते हुए स्कूली बच्चों के हित में आज से गर्मी की छुट्टियां करने का निजी स्कूलों से अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोलकाता और प्रदेश के अन्य भागों में चल रहे निजी स्कूलों के प्राचार्य और प्रबंधन से अपील की थी कि मौजूदा भारत पाक तनाव के बीच स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि निजी स्कूलों में समय से पहले ही गर्मी की छुट्टियां शुरू कर दी जाए. उन्होंने निजी स्कूलों से आग्रह किया कि 9 मई से निजी स्कूलों को बंद कर दिया जाए. मुख्यमंत्री की इस अपील के बाद राज्य के कई निजी स्कूलों ने आज से बच्चों की गर्मी की छुट्टियां कर दी हैं.

हालांकि बहुत से निजी स्कूल मुख्यमंत्री की अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोलकाता में अनेक निजी स्कूलों ने गर्मी की छुट्टियां कर दी हैं. कोलकाता और आसपास के इलाकों में स्थित कुछ निजी स्कूलों में आज बच्चों की पढ़ाई जरूर हुई है, लेकिन कल से विद्यालय को बंद किया जा रहा है. निजी स्कूलों के प्रबंधन और प्रभारी ने मुख्यमंत्री की अपील के बाद यह कदम उठाया है.

जहां तक सिलीगुड़ी के निजी स्कूलों की बात है तो यहां के निजी स्कूलों में आज भी बच्चों की पढ़ाई जारी रही. कल से स्कूल बंद होंगे या नहीं, इस पर प्रबंधन और प्राचार्य विचार कर रहे हैं. सिलीगुड़ी के कुछ निजी स्कूलों के शिक्षकों और प्रबंधन पक्ष के द्वारा भारत-पाक तनाव और भारत के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर जारी रखने से उत्पन्न परिस्थितियों का अवलोकन किया जा रहा है और वे मानते हैं कि मौजूदा स्थितियों में सुरक्षा और सतर्कता जरूरी है.

सिलीगुड़ी के कई निजी स्कूल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील से सहमत नजर आ रहे हैं. लेकिन स्कूलों को बंद रखने का अभी तक फैसला नहीं लिया जा सका है. उम्मीद की जा रही है कि बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए शनिवार अथवा सोमवार से बच्चों के अभिभावकों को ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा संबंधी मैसेज जारी कर दिया जाए.

सिलीगुड़ी के निजी स्कूलों के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में गर्मी की छुट्टियां 16 मई से निश्चित है. कोलकाता में भी निजी स्कूलों को 16 मई से बंद करने का फैसला लिया गया था. लेकिन बदली हुई स्थितियों में कई निजी स्कूलों ने आज आखरी क्लास के बाद गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के कई छोटे बड़े निजी स्कूलों के प्रभारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील और भारत-पाक के बिगड़ते हालात के मद्देनजर आज शाम तक कोई महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है.

हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से निजी स्कूलों को कोई आधिकारिक निर्देश नहीं दिया गया है. फिर भी निजी स्कूल मुख्यमंत्री की अपील पर विचार कर रहे हैं. बताते चलें कि यूकेजी और एलकेजी जैसे निजी स्कूलों में अभिभावकों के दबाव के बाद गर्मी की छुट्टियां पहले ही कर दी गई है. सिलीगुड़ी के अभिभावक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील, बदलते मौसम और देश के बदले हालात के मद्देनजर गर्मी की छुट्टियों को लेकर स्कूलों की ओर से मोबाइल पर आने वाले मैसेज की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हालांकि उनकी तरफ से अभी तक आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन अभिभावकों को लगता है कि शायद कल से निजी स्कूल भी बंद हो जाएं.

आपको बताते चलें कि भारत-पाक के बढ़ते तनाव और सीमावर्ती क्षेत्रों में पाक के द्वारा मिसाइल हमले के बीच कई राज्यों में सरकारी और निजी स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया गया है. इनमें राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर आदि शामिल है. जहां के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित निजी और सरकारी स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा के हित में बंद कर दिया गया है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *