May 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

कल से एनजेपी और हावड़ा के बीच नई स्पेशल ट्रेन!

गर्मियों की छुट्टियां चल रही है. सिलीगुड़ी और कोलकाता रहने वाले लोग छुट्टियां मनाने के लिए यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. किंतु उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है. अनेक कारोबारी नियमित रूप से सिलीगुड़ी से कोलकाता जाते हैं. उन्हें भी वंदे भारत जैसी ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है. सिलीगुड़ी और कोलकाता का आपस में व्यवसायिक, वाणिज्यिक, चिकित्सकीय और आत्मीय संबंध है. सिलीगुड़ी के अनेक परिवार कोलकाता में रहते हैं. जबकि उनके रिश्तेदार सिलीगुड़ी में. शादी विवाह का भी मौसम है और छुट्टियां भी चल रही है. ऐसे में लोग सिलीगुड़ी और कोलकाता की यात्रा करना चाहते हैं. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है.

न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से कोलकाता जाने के लिए यूं तो कई ट्रेन है, परंतु इस समय इन सभी रेलगाड़ियां में यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है. विमान सेवा आंशिक रूप से स्थगित होने के बाद यात्री या तो बसों की ओर भाग रहे हैं या फिर ट्रेन से कोलकाता पहुंचना चाहते हैं. लेकिन यात्रियों की अपार भीड़ ट्रेनों में सिमट नहीं रही है.

इस समय एनजेपी रेलवे स्टेशन पर कोलकाता, हावड़ा और सियालदह जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. इसी तरह से हावड़ा, कोलकाता और सियालदह रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. परंतु यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. ऐसे में रेलवे ने 10 मई से हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है.

यह नई समर स्पेशल ट्रेन है 03039 हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी समर स्पेशल, जो 10 मई को हावड़ा से रात्रि 12:10 पर न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रवाना होगी और उसी दिन सुबह 10:45 पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंच जाएगी. वापसी में यही ट्रेन संख्या 03040 न्यू जलपाईगुड़ी हावड़ा समर स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 12:45 पर हावड़ा के लिए रवाना होगी और अगले दिन रात्रि 12:10 पर हावड़ा पहुंच जाएगी.

यह नई समर स्पेशल ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर अलुआबाड़ी रोड, बारसोई जंक्शन, जंगीपुर रोड, अजीमगंज जंक्शन, बंडेल आदि रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी और निर्धारित समय पर हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन में 20 कोच होंगे. इस ट्रेन के बारे में सभी तरह की सूचनाओं, रिजर्वेशन, मार्ग, स्टॉपेज, समय सारणी आदि संपूर्ण विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और पूसी रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

हालांकि रेलवे की ओर से न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा तो कर दी गई है और कोचों की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है. पर सवाल उठता है कि सिलीगुड़ी और कोलकाता जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन से क्या समस्या का समाधान हो पाएगा? क्या यात्रियों को इस स्पेशल ट्रेन में भी टिकट उपलब्ध हो पाएगा? बहरहाल देखना होगा कि कल से शुरू होने वाली नयी स्पेशल ट्रेन से यात्रियों की समस्या का कितना समाधान हो पाता है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *