दार्जिलिंग: दार्जिलिंग के सुपरमार्केट में अनइंप्लॉयमेंट यूथ वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख सुदन गुरुंग पर हमला किया गया था, हमले में सुदन गुरुंग घायल हो गए थे, उन्हें दार्जिलिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था,आखिरकार उन्हें अस्पताल से रेफर कर दिया गया है | बता दे कि, हमले में सुदन गुरुंग के सर पर गंभीर चोटे आई थी, दार्जिलिंग अस्पताल द्वारा उन्हें सर पर लगे चोट की चिकित्सा करने की हिदायत दी गई है | इस हमले को लेकर दार्जिलिंग वासियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था और विरोध प्रदर्शन करते हुए पोस्टर भी लगते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी | वहीं पुलिस ने भी इस मामले को सख्ती से लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर रिमाइंड में लिया था और आज दोनों आरोपियों को दोबारा दार्जिलिंग कोर्ट में पेश किया गया | वहीं दार्जिलिंग वासी और गोरखा समुदाय के लोग सुदन गुरुंग पर हुए हमले को लेकर आहत हुए, वह जानना चाहते हैं कि, सुदन गुरुंग पर किस वजह से हमला किया गया था | दार्जिलिंग पुलिस भी इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)