सिलीगुड़ी: शहर में लगातार हो रही चोरी, डकैती जैसी घटनाओं के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने हर थाने को अलर्ट कर दिया है। पुलिस हर दिन अलग-अलग इलाकों से संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है। मंगलवार की रात सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रधाननगर थाने की अपराध निरोधक शाखा ने दो बदमाशों को पकड़ा। गुप्त सूचना के आधार पर प्रधाननगर थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर देवीडांगा इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम चंद्र दास और समीर दास बताया गया हैं। दोनों देवीडांगा इलाके के ही निवासी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रधाननगर थाने की पुलिस को गिरफ्तार लोगों की लंबे समय से तलाश थी। 30 जून को इसी थाने की पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था और माना जा रहा है कि, गिरफ्तार किए गए दोनों युवक उस मामले से जुड़े हुए है | बुधवार गिरफ्तार आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)