July 3, 2025
Sevoke Road, Siliguri
राजनीति

तो क्या बंगाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य होंगे?

बंगाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहा है. नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. भाजपा राज्यसभा सदस्य शमिक भट्टाचार्य ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. कुछ ही घंटे में पता चल जाएगा कि बंगाल भाजपा का नया चेहरा कौन होता है. राजनीतिक पंडित मानते हैं कि शमिक भट्टाचार्य बंगाल भाजपा के अगले प्रदेश अध्यक्ष होंगे.

सुकांत मजूमदार का कार्यकाल पूरा हो चुका है. वे केंद्र में मंत्री भी हैं. केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद ही बंगाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की चर्चा शुरू हो गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शमिक भट्टाचार्य के नाम पर आम सहमति भी हो सकती है या फिर उम्मीदवारों में सबसे आगे उनका ही नाम चल रहा है.

कल तक इस सूची में पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो और भाजपा महासचिव अग्निमित्र पॉल आदि के नाम सबसे आगे थे. भाजपा प्रदेश कमेटी के संगठन मंत्री अमिताभ चक्रवर्ती के अनुसार पार्टी ने हाल ही में 45 संगठनात्मक जिलों में से 25 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. ये 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारी का हिस्सा है.

भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. सूत्रों ने बताया कि शमिक भट्टाचार्य के प्रदेश अध्यक्ष बनने की पूरी संभावना है. क्योंकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो दिन पहले ही शमिक भट्टाचार्य और बंगाल में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए वरिष्ठ सांसद रवि शंकर प्रसाद को अपने आवास पर एक साथ बुलाकर बैठक की थी.

2026 में बंगाल विधानसभा चुनाव है. उससे पहले भाजपा को संगठन के स्तर पर मजबूत करने के लिए एक नए प्रदेश अध्यक्ष की जरूरत है. नया प्रदेश अध्यक्ष न केवल संगठन को एकजुट कर सकता है, बल्कि 2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मजबूत रणनीति तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इस हिसाब से शमिक भट्टाचार्य एक अच्छा प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *